बिहार में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 51 हो गई है, जबकि इससे संक्रमित मुंगेर के एक व्यक्ति की 21 मार्च को मौत हो गई थी।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जिनमें सीवान के 10 और बेगूसराय के दो मामले शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सीवान में कोरोना संक्रमण के जो नए मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें पूर्व में ओमान से आए संक्रमित व्यक्ति के परिवार के नौ सदस्य हैं। इनमें सात महिलाएं हैं। संजय कुमार ने बताया कि सीवान निवासी और दुबई से 16 मार्च को आए एक व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।
नवादा जिले में एक व्यक्ति के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 39 हो गई थी। इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गई थी।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नवादा जिला में एक मरीज (38) के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वह पिछले दिनों दिल्ली की यात्रा करके लौटा था। उन्होंने कहा कि इस मरीज के अन्य लोगों के संपर्क में आने और उसकी विगत यात्राओं के बारे में पता लगाया जा रहा है।