कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच बिहार में अलग-अलग जिलों में एक बच्चे, दो महिला समेत छह लोगों की हत्या कर दी गई। सीवान में ब्राह्मण महासंगठन के जिला अध्यक्ष शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंकू की और पूर्णिया में जेल से छूटकर बाहर आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वहीं समस्तीपुर में अपराधियों ने बच्चे को अगवा करने के बाद सिर को धड़ से अलगकर निर्मम हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में गाड़ दिया। उधर बांका में एक युवक की पीट-पीट कर अधमरा करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। वहीं सीतामढ़ी में मंगलवार को दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। उधर जमुई के चकाई में झारखंड सीमा के पास जंगल में महिला का पेड़ से लटका शव मिला। महिला की हत्या कर पेड़ से लटकाने का अंदेशा जताया जा रहा है।