बिहार के लिए बड़ी राहत की बात है कि राज्य में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। प्रदेश में अबतक 11 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं तो वहीं आज शाम चार और मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि कल शाम एक साथ पांच मरीजों को पटना के कोरोना अस्पताल घोषित एनएमसीएच से डिस्चार्ज किया गया था तो वहीं आज दोपहर बाद भागलपुर के जेएलएनएमसीएच से कोरोना संक्रमित छह मरीजों की अंतिम जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इन छह मरीजों में से दो को घर भेजा जा चुका है तो वहीं, चार को शाम तक डिस्चार्ज होने की इउम्मीद है।बता दें कि कोरोना से संक्रमित हुए मृतक मरीज की मां और उसके पडेास में रहने वाला बच्चे की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनका इलाज किया गया और आज उनकी फाइनल जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। बता दें कि दोनों आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे।