झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने दावा किया है कि नई सरकार के पहले सौ दिनों में लगभग दस लाख ऐसे परिवारों को दो महीने का अग्रिम राशन उपलब्ध कराया गया है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।उरांव ने बताया कि हर जरूरतमंद और गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराने के लिए राज्य के सभी 4562 पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचन की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
खिचड़ी केंद्र खोले गए हैं और सभी थानों में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है,ताकि संकट की इस घटना में किसी भी गरीब व्यक्ति को भूख का सामना नहीं करना पड़ा।
उरांव ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने अपने 100 दिनों का कार्यकाल पूरा कर लिया। प्रदेश अध्यक्ष उरांव ने आज रांची स्थित पार्टी कार्यालय में राहत निगरानी समिति (कोविड-19) के सदस्यों के साथ बैठक की।