दुनियाभर में लगातार बढते कोरोना वायरस को देखते हुए सभी देशो ने अपने-अपने खेल आयोजन को रद्द कर दिया है। हाल ही में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टोक्यो ओलंपिक को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया है।
ओलंपिक रद्द होने के बाद भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने कहा कि, कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक के एक साल टलने के बाद लय और एकाग्रता बरकरार रखना काफी चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन वह इसके लिए तैयार हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के बाद खिलाड़ियों का अभ्यास सत्र प्रभावित हुआ है। चार साल में होने वाले इन खेलों के स्थगित होने से उनका ध्यान भटका है।
आगे अभिषेक ने कहा, लय हासिल करना और फिर उसे बरकरार रखना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। इससे हालांकि हमें तैयारी का समय मिलेगा लेकिन एक साल का समय काफी होता है।
बताते चले भारत के अनुभवी निशानेबाज अभिषेक वर्मा विश्व कप में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके है। फिलहाल पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते तीस साल के वर्मा चंडीगढ़ स्थित अपने घर में है लेकिन उनका ध्यान गुरुग्राम के अतिथिगृह में है जहां उनके अभ्यास का सारा साजो-सामान रखा हुआ है।
अभ्यास के बारे में उन्होंने कहा, मुझे साल के 365 दिन अभ्यास करना पसंद है लेकिन अभी मैं कामचलाऊ अभ्यास ही कर पा रहा हूं। मैं केवल यही उम्मीद कर सकता हूं कि हालात सामान्य हो जाएं और मैं फिर से अभ्यास शुरू की कर सकूं।