दुनियाभर में लगातार कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है, इसके चलते सभी खेल आयोजन को स्थगित किया जा रहा है। बताते चले कोरोना के कारण अब तक दुनियाभर में हजारों लोगों ने अपनी जान खो दी है, तो लाखों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित है।
बता दे, नवंबर में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप 2020 स्थगित कर दिया गया है। दरअसल इस टूर्नामेंट का आयोजन 2 से 21 नवंबर तक होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसको स्थगित कर दिया है।
शुक्रवार को अपनी पहली बैठक के बाद फीफा-कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप ने फीफा से जुड़े हर बड़े आयोजन पर बड़े फैसले किए। बैठक के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि आगामी अंतरराष्ट्रीय मैच और फीफा प्रतियोगिताएं, जिनमें U-17 और U-20 महिला विश्व कप शामिल हैं, स्थगित कर दी जाएंगी।
बता दे, फीफा-कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप को फीफा परिषद द्वारा कोविड महामारी से जुड़े मामले और खेल टूर्नामेंटों के आयोजनों को देखने के लिए बनाया गया था।