दुनियाभर में तेजी से फैल रहें खतरनाक कोरोना वायरस ने हजारों लोगों की जान ले ली है। जबकि लाखों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित है। सभी खेल आयोजन को इस वायरस के चलते रोक दिया है। हर कोई इस वैयरस से बचने के उपाय खोज रहा है। वहीं कोरोना वायरस से जंग में इंग्लैंड के पुरूष और महिला क्रिकेटरों ने अपने वेतन में कटौती और पांच लाख पाउंड दान देने की पेशकश की है।
बता दे, इससे पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव रखा था। ईसीबी पेशेवर क्रिकेटरों के संघ के प्रतिनिधियों के जवाब का इंतजार कर रहा था। पांच लाख पाउंड दान पुरूष क्रिकेटरों के वेतन में 20 प्रतिशत कटौती के बराबर है, जबकि महिला क्रिकेटरों ने अप्रैल, मई और जून के वेतन में कटौती का प्रस्ताव रखा है।
वहीं इससे पहले खिलाड़ियों ने कहा कि, इंग्लैंड के अनुबंधित पुरूष क्रिकेटरों से बातचीत के बाद हम ईसीबी को पांच लाख पाउंड दान देने पर सहमत हुए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर कोरोना वायरस को लेकर अपनी 2019 विश्व कप की जर्सी की नीलामी कर रहे हैं जबकि महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट स्वयंसेवी के तौर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़ गई।