प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अंधकारमय कोरोना को हराने के लिए 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट घर की लाइटें बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च, दीये या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की। राजद नेता तेजप्रताप यादव ने प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया साथ ही ट्वीट कर लिखा कि वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं।
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर तेजप्रताप को जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि अब लालटेन का जमाना चला गया। गांव में भी घर-घर बिजली पहुंच गयी है। दीया, मोमबत्ती हिंदू, ईसाई पूजा के लिए घर में रखते हैं। मोबाइल तो सबके पास है। इसलिए प्रधानमंत्री ने लालटेन का जिक्र नहीं किया। समझे बबुआ?
तेजप्रताप ने ट्वीट कर सुशील मोदी को जवाब दिया कि हल्की सी हवा में भी लालटेन को देखकर मोमबत्ती अंधकार मिटाने का कार्य बंद कर देती है। बल्कि गहनतम अंधकार में भी टिमटिमाती हुई लालटेन भूले-भटके राहगीरों का मार्गदर्शन कराती आई है। समझे चच्चा?