इन कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है। इस वायरस ने अब तक कई हजार लोगों की जान ले ली है, तो लाखों की संख्या में लोग इस वायरस से संक्रित है। बता दे, यह वायरस लगातार तेजी से फैल रहा है हर दिन इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ती जा रहीं है।
ऐसे में हर कोई देश इससे बचने के उपाय खोज रहा है। इसी बीच कोरोना से जंग में ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी खिलाड़ी सामने आई है, जो अब नर्स के रूप में अपने देश की सेवा कर रहीं हैं। बता दे, ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम की गोलकीपर लिंच एक रजिस्टर्ड नर्स हैं।
बता दे, टोक्यो ओलंपिक रद्द होने के बाद लिंच ने दो कोविड-19 क्लीनिक में बतौर नर्स अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। वह पहले भी हफ्ते में एक दिन ‘न्यूरो रिहैबिलिटेशन वार्ड’ में काम करतीं थीं।
इस बीच लिंच ने कहा, ‘इस वक्त बड़ी मात्रा में नर्स और स्वास्थ्य सेवा श्रमिकों की मदद लेने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि वे उम्मीद कर रहे हैं कि खतरा बड़ा हो सकता है। स्नातक होने के बाद पहली बार, मैं बतौर नर्स पूर्णकालिक काम करने में सक्षम हूं।’