विश्व विजेता टीम इंग्लैंड के नंबर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स जल्द ही रेसिंग ट्रैक पर कार से जलवा दिखाते नजर आएंगे। रविवार को होने वाली एफ वन इस्पोर्ट्स वर्चुअल ग्रां प्रि में बेन स्टोक्स फेरारी के चार्ल्स लेक्लर्क सहित मौजूदा पांच फॉर्मूला ड्राइवरों के साथ ट्रैक पर कार दौड़ाएंगे। बता दे, इस रेस का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एल्बर्ट पार्क में होगा।
बताते चले फिलहाल कोरोना वायरस के चलते सभी खेल आयोजनों को रद्द किया जा रहा है। ऐसे में कोरोना के चलते सत्र की पहली आठ फॉर्मूला वन रेस या तो स्थगित कर दी गई हैं। दरअसल ग्रां प्रि के बदले में स्पोर्ट्स को स्थापित करने का निर्णय इस खेल से जुड़े लोगों ने लिया है। इसके लिए मौजूदा फॉर्मूला वन ड्राइवरों के साथ ही दूसरे खेल से जुड़े खिलाड़ियों, मशहूर हस्तियों और यूट्यूब सितारों के साथ वर्चुअल ग्रां प्रि शुरू करने का निर्णय किया गया है।
बता दे, इस रेस में स्टोक्स का साथ रेडबुल के एलेक्स एलबोन देंगे। वहीं यह साल की दूसरी रेस है, जो साल की पहली फॉर्मूला रेस वियतनाम के बदले में होगी। इससे पहली रेस पिछले हफ्ते बहरीन में हुई थी।