कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इस वक्त भारतीय सेना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि, कोलकाता में भारतीय सेना के 30 अधिकाररियों को एहतियात के तौर पर क्वॉरंटीन किया गया है। क्योंकि वे कर्नल-रैंक आर्मी डॉक्टर के संपर्क में आए थे।
रविवार को कर्नल-रैंक आर्मी डॉक्टर में कोरोनाकी पुष्टि हुई थी, जिसके बाद से ही उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा था। कोलकाता के कमांड अस्पताल में सेवारतक कर्नल-रैंक के डॉक्टर ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के पास एक आर्मी फैसिलिटीज की विजिट की थी।
उनके साथ साथ एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और एक जवान में भी कोरोना की पुष्टी की गई है। लेह में एक सैनिक अपने घर पर छुट्टी पर था, जहां वह ईरान से लौटे अपने कोरोना पॉजिटिव पिता का देखभाल कर रहा था। इसके बाद उसकी जांच की गई तो पता चला वो भी कोरोना पॉजिटिव है।
गौरतलब हो कि, इस वक्त कोरोना वायरस का संक्रमण थोड़ा तेजी से फैला है, बीते 24 घंटों में देशभर में करीब 263 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में अबतक संक्रमितों की संख्या 1,574 पहुंच गई है।