बिहार में सोमवार को कोरोना के कसात और मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई थी और वहीं आज सुबह एक और मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस तरह अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है। बता दें कि एक पॉजिटिव मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है वहीं एक महिला की जांच रिपोर्ट इलाज के बाद पॉजिटिव पायी गई थी जिसके बाद उसे अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई थी।
वहीं दो और मरीज प्रारंभिक जांच में पॉजिटिव से निगेटिव पाए गए हैं, उनकी तीसरे चरण की जांच रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके निगेटिव आने के बाद उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।