बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के एक अन्य मामले की मंगलवार को पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी। आरएमआरआई में 44 लोगों के जांच का सैंपल आया, जिसमें गोपालगंज जिले से पहला केस सामने आया है, जहां 35 साल का युवक कोरोना पीड़ित निकला। गोपालगंज में एक मरीज का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद थावे के बेदू टोला गांव को सील किया गया। तीन किलोमीटर के दायरे के इलाके को भी किया जाएगा सील। मरीज के घर के सभी सदस्यों को किया गया क्वारंटाइन। 15 दिन पूर्व संक्रमित शख़्स दुबई से आया था।
इससे पहले एम्स में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित महिला अनिता विनोद (45 वर्ष) पूरी तरह से स्वस्थ हो गई हैं। सोमवार को उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह महिला पिछले शनिवार 21 मार्च को अपना जांच कराने एम्स पहुंची थी। रविवार 22 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।