कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ओडिशा सरकार ने इससे संक्रमितों के लिए देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने जा रहा है। इस अस्पताल में सिर्फ कोरोना पीड़ितों को इलाज किया जाएगा। इसमें 1000 बेड की क्षमता होगी और यह दो सप्ताह के भीतर तैयार होकर चालू होगा।
ओडिशा सरकार, कॉर्पोरेट और मेडिकल कॉलेजों के बीच अस्पताल के निर्माण को लेकर त्रिपक्षीय समझौता हुआ है। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है जिसके देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।
इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की बात करे तो, देश में अभी तक इससे 649 लोग संक्रमित हो चुके हैं, और 14 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दवाओं की घर-घर पहुंचाने को अनुमति दी। भारत के राजपत्र में जल्द ही इसी अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी।
पश्चिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों को जरूरी और बुनियादी सुविधाएं मुहैया की जाएं।