उत्तर प्रदेश के जिलों में लाॅकडाउन की घोषणा के बाद योगी सरकार ने विधानसभा सचिवालय भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। बताया जा रहा है कि सचिवालय को भी पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा। इस पर भी आदेश जारी करने की तैयारी की जा रही है। बताते चलें कि सचिवालय में वर्क फ्राॅम होम व्यवस्था पहले ही लागू की जा चुकी है।
फिलहाल, सचिवालय कर्मियों से अपील की गई है कि वह किसी भी स्थिति में मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और जरूरत पड़ने पर उपलब्ध रहेंगे। साथ ही कर्मचारियों से कोरोना वायरस से बचने की भी अपील की गई। कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने एव संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने 16 जिलों को पहले ही 31 मार्च तक लाॅकडाउन कर दिया गया था।