भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जो काफी चिंताजनक विषय है, इस संक्रमण पर जल्द से जल्द काबू नहीं पाया गया तो यह और भी फैल सकता है, जैसे कि चीन, फ्रांस, इटली और बाकी के देशों में हुआ। इस वक्त ताजा संक्रमण की बात करे तो आज आए दस नए मामलों एक और नया केस नोयडा से आया है।
बीते दिनों नोएडा से 2 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले थे और आज एक और मरीज पाया गया है। 26 वर्षीय संक्रमित युवक नोएडा की ही कंपनी में काम करता है और चार दिन पहले इंडोनेशिया से घूम कर वापस आया था। फिलहाल उसे नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते चलें कि, नोएडा के सेक्टर-41 का निवासी शख्स पत्नी के साथ इंडोनेशिया की यात्रा पर गया था। दोनों चार दिन पहले ही वापस देश आए हैं। वापस आने के बाद उन दोनों की स्वास्थ जांच की गई, जिसके बाद मंगलवार देर रात युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। चिकित्सकों ने उसे ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में एकांतवास में रखा है।
अभी तक युवक में लक्षण दिखाई दिए गए हैं, पत्नी के सैंपल को भी जांच के लिए भेज दिया गया है। इस मामले के बाद अब नोएडा में पूरे चार मामले हो गए हैं। इस वायरस को लेकर इस वक्त हर तरफ दहसत फैली हुई है।