मध्य प्रदेश: कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने चल रही सिसाली घमासान के बारे में पत्रकारों से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि, अविश्वास प्रस्ताव स्पीकर साहब को दिया गया है, उस पर स्पीकर साहब निर्णय करेंगे। हम लोग अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। जो सोलह विधायक बेंगलुरू में है वो चाहे जो भी बयान दें पर ये तो बताएं कि इतने दिनों से वहां कर क्या रहे हैं?
साथ ही वरिष्ठ नेता दिग्विजय ने कहा कि, कमलनाथ हमेशा अपने मंत्री और कार्यकर्ताओं की बातों को सुनते और समझते भी है जो लोग यह आरोप लगा रहे है वह पूरी तरह से गलत है। सच्चाई क्या यह उन मंत्रियों को भी पता है और हमें भी। बता दें कि, विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने पत्रकरों से खास के दौरान कहा कि, हम लोग बंधक नहीं स्वेच्छा से आए हैं। ये पूरा प्रदेश जानता है कि मध्य प्रदेश की सरकार बनने में कांग्रेस के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की अहम भूमिका थी।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि, जो व्यवहार मुख्यमंत्री कमलनाथ का हमने देखा वह सही नहीं था। साथ ही विधायक ने यह कहा कि, मैं मंत्री रहते कह सकता हूं कि, उन्होंने (सीएम कमलनाथ) कभी भी हमें पंद्रह मिनट भी शांतिपूर्वक नहीं सुना। इसके साथ ही विद्रोही कांग्रेस विधायक इमरती देवी ने भी कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे नेता हैं। उन्होंने हमें राजनीति करना सिखाया है। मैं जो भी आज हूं सिंधिया की वजह से हूं। अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया कहेंगे की कुंए में कूद जाओ तो कुंए में कूदने को तैयार हूं।