राज्यसभा चुनाव में भाजपा के दो उम्मीदवारों के उतारे जाने के कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी है। कांग्रेस ने अपने दो महासचिव मुकुल वासनिक और हरीश रावत को राज्यसभा में ही रहने के निर्देश दिए है।
राज्यस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जिम्मेदारी ने सिर्फ मध्यप्रदेश और गुजरात के विधायकों को संरक्षण देना है बल्कि अपने विधायकों की गिनती भी पूरी करनी है। तीन सीटों पर होने जा रहे चुनावों में कांग्रेस जहां दो सीटों पर अपनी पकड़ बनाए हुए है लेकिन केसी वेणुगोपाल के अलावा दूसरे उम्मीदवार नीरज डांगी को लेकर पार्टी में किसी की एक राय नहीं है।
डांगी की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस के भीतर नाराजगी को देखते हुए भाजपा ने दांव लगा दिया है। अपने विधायकों की सख्या के आधार पर भाजपा की एक सीट पक्की है। भाजपा ने पहले राजेन्द्र गहलोत को उम्मीदवार बनाया था लेकिन बाद में भाजपा ने ओंकार सिंह लखावत को दूसरे उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतार कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है।