भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने इसे महामारी घोषित कर स्कूल-कॉलेज, सिनेमाहाल, मॉल इत्यादि बंद करने का ऐलान कर दिया है। वहीं, इस वायरस का कहर इस वक्त 80 से भी ज्यादा देशों में देखने को मिल रहा है। इरान और इटली में फंसे भारतीयों को वापस देश लाया गया है। जिसपर कांग्रे नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि, वह सरकार के प्रयासों से संतुष्ट हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार के कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए उठाए जा रहे कदम की सराहना करते हुए कहा कि, ‘मैं सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों और कोरोना वायरस को चेक करने के लिए की गई तैयारियों से पूरी तरह से संतुष्ट हूं।’ देश विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा है, जो इस वायरस से लड़ने के लिए बहुत जरूरी है।
बताते चलें कि, जहां आनंद शर्मा सरकार की कोशिशों से खुश हैं तो वहीं, राहुल गांधी इसे लेकर मोदी सरकार पर लगाता कोस रहे हैं, राहुल गांधी का कहना है कि कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है, जिसका देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है, लेकिन मोदी सरकार इसके लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है।
कोरोना वायर की वजह से शेयर बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिली, जिसे लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, वह बार-बार कह रहे थे कोरोना वायरस गंभीर समस्या है, लेकिन मोदी सरकार को जो एक्शन लेना चाहिए था वह नहीं लिया। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार की पॉलिसी ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है, लेकिन पीएम मोदी की ओर से अर्थव्यवस्था पर एक शब्द भी नहीं निकल रहा है।