चीन के खतरनाक कोरोना वायरस का असर इस वक्त 80 से भी ज्यादा देशों पर पड़ रहा है, भारत में भी इसका संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब कोरोना वायरस से कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है।
सऊदी अरब से लौटे शख्स की मौत के साथ देश में इस महामारी से अब तक यह पहली मौत है। इस बीमारी के प्रसार से दिल्ली और हिरायाणा सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। दिल्ली सरकार ने आदेश देते हुए कहा है कि, 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 77 हो गई है, हालांकि इनमें केरल के तीन ठीक हो चुके भी मरीज शामिल हैं, और इसमें 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं, दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी व निजी कार्यालयों और मॉल समेत सार्वजनिक जगहों को कीटाणु रहित करने के निर्देश दिए हैं। केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली के अस्पतालों में 500 से ज्यादा बेड तैयार हैं, खाली पड़े सरकारी फ्लैटों को भी तैयार रखा गया है।