माकपा विधायक एन विजयन पिल्लई का रविवार सुबह कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। केवर की चावरा सीट से विधायक रहें, बताया जा रहा है कि वे लीवर की बीमारी से ग्रस्त से जिसके चलतें इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
केरल के चावरा सीट से माकपा के विधायक रहें एन विजयन पिल्लई का रविवार यानी आज सुबह कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। विजयन पिल्लई 65 वर्ष के थे, और लम्बे समय से लीवर की बीमारी से ग्रस्त थे। जिसके कारण उनका इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया।
पिल्लई ने 1979 में अपने राजनीति करियर की शुरूआप पंचायत सदस्य के रूप में की थी। 20 वर्षो से लगातार जारी संघर्ष के बाद वर्ष 2000 में वह जिला पंचायत सदस्य बने। वर्ष 2016 में विजयन पिल्लई ने एलडीएफ के टिकट पर आरएसपी नेता शिबू बेबी जाॅन को 6189 मतों से हराया और चावरा विधानसभा सीट से विजयी हुए।