प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जनऔषधि दिवस पर जनऔषधि केंद्रों के लाभार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। भारत के सात सौ अठाईस जिलों में से सात सौ में जनऔषधि केंद्र शुरू हो गए हैं।
वर्तमान में ऐसे छह हजार दो सौ जनऔषधि केंद्र हैं जो कई बीमारियों के लिए दवाईयां मुहैया कराते हैं और विभिन्न सर्जिकल और चिकित्सा उपकरण प्रदान करते हैं। एक से सात मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है।
बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनऔषधि योजना के उद्देश्य से लोगों को सस्ती कीमत पर दवा उपलब्ध कराना है। ये केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। ये योजना लोगों को उनके खुद का रोजगार शुरू करने का भी अवसर देती है।