चीन के कोरोना वायरस ने हर तरफ हाहाकार मचाया हुआ है, इस वायरस ने अब तक 40 से भी ज्यादा देशों में अपने पांव पसार चुका है। वहीं भारत में इसका असर देखने को मिल रहा है। जहां शुरुआती दिनों में इससे केवल तीन लोग पीड़िता पाए गए थे तो वहीं अब कोरोना वायरस के चपेट में 30 लोग आ चुके हैं। इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि, कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूल (कक्षा 5 वीं तक) कल से 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
बताते चलें कि, देश में अब तक इस वायरस के 30 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 14 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 14 भारतीयों में से केरल में मिले तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी 11 मरीजों में दिल्ली, तेलंगाना, जयपुर और गुड़गांव में एक-एक मरीज हैं। इसके साथ ही आगरा में एक ही परिवार के छह मरीज मिले हैं।