चीन में फैले कोरोना नाम के खतरनाक वायरस ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है। यह अब धीरे-धीरे अन्यों के देशों को भी अपनी चेपट में ले रहा है। चीन में अब तक इस वायरस से पीड़ित तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, और अब तक कई हजार लोगों में इसके लक्षण पाए गए हैँ। तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज कोरोना वायरस के प्रबंधन और तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे।
कोरोना वायरस का कहर इस वक्त भारत में भी देखने को मिल रहा है, लगातार नए मामले सामने आते जा रहे हैं, दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था अब उत्तर प्रदेश में 6 नए मामले सामने आए हैं।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने बताया कि, एक परिवार यूरोप घूमकर आया था और वापस आकर इन्होंने दिल्ली में रिश्तेदारों के साथ पार्टी भी की, उन्होंने कहा कि, कुल 23 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और 6 पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि उन रिश्तेदारों में से कुछ आगरा, नोएडा और दिल्ली के थे। ये लोग दिल्ली में संक्रमित पाए गए शख्स के संपर्क में आए थे। इसके आगे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, दिल्ली के केस की जानकारी केंद्र सरकार से मिलने के बाद आगरा के परिवार के टेस्ट किए गए तो वे पॉजिटिव पाए गए।
परिवार के 6 लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है और बाकी लोगों को घर में ही रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 23 और सैंपल पुणे भेजे गए हैं और देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 8 मामले सामने आ चुके हैं, COVID-19 के दो मामले सोमवार को पाए गए, इनमे से एक दिल्ली और दूसरा मामला तेलंगाना में पाया गया।